भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को हुआ 1,460.7 करोड़ रुपये का लाभ

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,460.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,462 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा कंपनी की आमदनी भी 25,546.5 करो़ड़ रुपये से घट कर 24,651.5 करोड़ रुपये रह गयी। इस तरह कंपनी के लाभ में 0.08% और आमदनी में 3.50% की गिरावट आयी है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार के 311.05 रुपये के बंदस्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 317.50 रुपये पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 384.90 रुपये और निचला स्तर 282.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)