महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने घोषित किये तिमाही नतीजे

खराब तिमाही नतीजों के बावजूद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयर में मजबूती आयी है।

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के तिमाही लाभ में 35.11% की गिरावट आयी है। कंपनी का लाभ 146.1 करोड़ रुपये से घट कर 94.6 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा कंपनी की आमदनी भी 1,515.6 करो़ड़ रुपये से 5.10% घट कर 1,438.3 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 356.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 345.15 रुपये पर खुला है। कमजोरी के साथ शुरुआत के बावजूद इसमें बढ़त का रुख रहा है। करीब साढ़े 10 बजे यह 15.20 रुपये या 4.26% की बढ़त के साथ 372.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)