नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने बाजार में उतारा नया पेय पदार्थ

नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने नैस्केफे रेडी-टू-ड्रिंक नाम से एक नया पेय पदार्थ बाजार में उतारा है।

कंपनी ने भारत में इसकी तीन जायकों में शुरुआत की है, जिसमें चिल्ड लेट, हैजलनेट और इनेटेंस कैफे शामिल हैं। इन उत्पादों के 180 एमएल के टैट्रा पैक बाजार में उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत 30 रुपये होगी।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर मंगलवार के 6,782.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट इसी स्तर पर खुला और 6,817.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.15 बजे यह 28.40 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 6,811.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 7,390.00 रुपये और निचला स्तर 4,990.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)