एचडीएफसी (HDFC) का तिमाही शुद्ध मुनाफा रहा 1,826.50 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही एचडीएफसी (HDFC) के शुद्ध मुनाफे और आमदनी में बढ़त हुई है।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,826.50 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,604.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा कंपनी की आमदनी भी 7,407.60 करो़ड़ रुपये से बढ़ कर 8,091.31 करोड़ रुपये हो गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 13.83% और आमदनी में 9.22% की बढ़त हुई है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर मंगलवार के 1,339.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,340.50 पर खुला। करीब 3 बजे यह आज के अपने 1,344.00 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँचा। कारोबार के अंत में यह 3.85 रुपये या 0.29% की कमजोरी के साथ 1,335.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)