शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनबीसीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनबीसीसी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी : मारुति सुजुकी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
कमिंस : कमिंस का लाभ 198 करोड़ रुपये से 0.6% घट कर 196.9 करोड़ रुपये रह गया।
ओएनजीसी : ओएनजीसी आज अपने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : कंपनी के तिमाही लाभ में 11.5% और आमदनी में 1.6% की बढ़त हुई है।
बजाज फाइनेंस : कंपनी आज वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
एक्साइड : कंपनी का तिमाही लाभ 155.1 करोड़ रुपये से 16.9% बढ़ कर 181.3 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू स्टील : जेएसडब्ल्यू स्टील आज अपने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
एनबीसीसी : एलआईसी ने 1,200 करोड़ रुपये में एनबीसीसी के 50% से अधिक शेयर खरीद लिये हैं।
प्रिकॉल : मद्रास हाई कोर्ट ने प्रिकॉल के साथ प्रिकॉल पुणे के विलय को मंजूरी दे दी है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट : कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)