जस्ट डायल (Just Dial) का लाभ 26.84% घटा, शेयर में गिरावट

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद जस्ट डायल के शेयर में गिरावट है।

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 26.84% घट कर 29.62 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 40.49 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 190.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.46% बढ़ कर 206.33 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की अन्य आय भी 26.36 करोड़ रुपये से घट कर 26.01 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 140.08 करोड़ रुपये बढ़ कर 168.08 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में जस्ट डायल के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ 436 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 10.11 बजे कंपनी का शेयर 11.90 रुपये या 2.77% की कमजोरी के साथ 435.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)