कमजोर तिमाही नतीजों पर टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) का शेयर 9.46% टूटा

टोरेंट फार्मा के शेयर में गुरुवार सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है।

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 24.9% गिर कर 207 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल में 509 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय भी 15.6% घट कर 1,429 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1693 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एबिटा 717 करोड़ रुपये के मुकाबले 54% घट कर 330 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन भी 42.4% से 23.1% हो गया है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान किया था जिसका असर आज सुबह से ही कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है। बीएसई में टोरेंट फार्मा के शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ 1,490 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 1,494 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1400.20 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 148.10 रुपये या 9.46% की कमजोरी के साथ 1,417.75 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)