कमिंस इंडिया (Cummins India) का मुनाफा घटा, शेयर हुआ कमजोर

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में कमिंस इंडिया (Cummins India) के मुनाफे में गिरावट आयी है।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 198 करोड़ रुपये से घट कर 196.9 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 1,292.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,360 करोड़ रुपये रही। परिणामस्वरूप कंपनी के तिमाही लाभ में सालाना आधार पर 0.6% की गिरावट, जबकि आमदनी में 5.2% की बढ़त हुई है।
बीएसई में कमिंस इंडिया का शेयर बुधवार के 877.55 रुपये के बंद स्तर मुकाबले आज बढ़त के 883.80 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद जल्दी ही यह लाल निशान पर पहुँच कर 833.00 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया। करीब 11.05 बजे कमिंस का शेयर 25.55 रुपये या 2.91% की कमजोरी के साथ 852.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)