तो गल्फ ऑयल लुब्रिकेंटस (Gulf Oil Lubricants) ने बाजाज ऑटो के साथ इसलिए की साझेदारी

गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स और बजाज ऑटो रणनीतिक साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत गल्फ ऑयल बजाज जेन्युइन ऑयल का उत्पादन और वितरण अपनी स्टेट-ऑफ-द-आर्ट उत्पादन इकाई में करेगी। बीएसई में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के शेयर गुरुवार को 731 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 733 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 728.15 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 11.42 बजे कंपनी के शेयर 1.30 रुपये या 0.18% की कमजोरी के साथ 729 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)