शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, टीवीएस मोटर, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और रिलायंस कम्युनिकेशंस

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें विप्रो, टीवीएस मोटर, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं।

शिल्पा मेडिकेयर : कंपनी के निदेशक मंडल ने इसकी विदेशी निवेश सीमा 30% से बढ़ा कर 40% कर दी है।
क्लैरिएंट केमिकल्स : कंपनी का तिमाही लाभ 40% की बढ़त के साथ 3.5 करोड़ रुपये रहा।
आरती ड्रग्स : कंपनी 2 से 16 दिसंबर तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
टीवीएस मोटर : कंपनी की नवंबर बिक्री सालाना आधार पर 2.25 लाख इकाई से घट कर 2.24 इकाई रह गयी।
टाटा मोटर्स : कंपनी के नवंबर निर्यात में सालाना आधार पर 57% बसों की बिक्री में 60% और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 46% की बढ़त हुई है।
इंडसइंड बैंक : बैंक 1,500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगा।
कोल इंडिया : कंपनी का नवंबर कोयला उत्पादन मासिक आधार पर 50एमटी से बढ़ कर 53.85एमटी रहा।
ज्योति लैब्स : गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करने पर के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 08 दिसंबर को होगी।
विप्रो : कंपनी को ऑस्ट्रेलियाई कंपनी से इन्फ्रा डील मिली है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस : कंपनी 50 करोड़ डॉलर के ऑफशोर बॉन्ड जारी करने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2016)