केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को मिले 840 करोड़ रुपये के ठेके

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को दो व्यापारों में 840 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी को ट्रांसमिशन और वितरण व्यापार में 723 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसमें मलेशिया, इजिप्ट और अमेरिका में केवी ट्रांसमिशन लाइन की आपूर्ति और निर्माण शामिल है। इसके अलावा केईसी को केबल व्यापार में 117 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में शुक्रवार को केईसी इंटरनेशनल का शेयर 4.35 रुपये या 3.04% की कमजोरी के साथ 138.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 164.15 रुपये और निचला स्तर 97.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2016)