डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने की मोबाइल ऐप की शुरुआत

खबरों के अनुसार डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने डिजिटल भुगतान के लिए सिपी वॉलेट ऐप की शुरुआत की है।

बैंक ने इस ऐप की शुरुआत 500 और हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद रोजमर्रा की जरूरतों के डिजिटल भुगतान के लिए की है, जिससे आसानी से बिना नकदी के लेन-देन किया जा सकता है।
बीएसई में शुक्रवार को डीसीबी बैंक के शेयर ने कमजोर शुरुआत की और करीब 1.15 बजे इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। करीब 1.30 बजे हरे निशान पर पहुँच कर कारोबार के अंत में यह 0.60 रुपये या 0.55% की मामूली बढ़त के साथ 109.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 132.70 रुपये और निचला स्तर 68.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2016)