अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शुद्ध मुनाफे में 46% की बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शुद्ध मुनाफे में 46% की बढ़त हुई है।

कंपनी का मुनाफा 31 करोड़ रुपये से बढ़ कर 45.3 करोड़ रुपये रहा। मगर इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 467 करोड़ रुपये से 5% घट कर 441 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में शुक्रवार को अशोक बिल्डकॉन के शेयर ने बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँच कर अधिकतर समय यह वहीं रहा। कारोबार के अंत में यह 1.10 रुपये या 0.76% की कमजोरी के साथ 143.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 211.90 रुपये और निचला स्तर 111.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2016)