बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने किया डिबेंचरों का आवंटन

शुक्रवार को बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की डिबेंचर आवंटन समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,050 असुरक्षित, प्रतिदेय, अधीनस्थ, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन कने का निर्णय किया गया। इन डिबेंचरों के आवंटन से कंपनी ने 105 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बीएसई में शुक्रवार को बजाज फाइनेंस के शेयर ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुँच कर यह अंत तक वहीं रहा। कारोबार के अंत में यह 29.20 रुपये या 3.19% की कमजोरी के साथ 884.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,180.00 रुपये और निचला स्तर 535.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2016)