शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अशोक बिल्डकॉन, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, सीमेंस और केईसी इंटरनेशनल

खबरों के कारण सोमवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें अशोक बिल्डकॉन, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, सीमेंस और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं।

फ्यूचर इंटरप्राइजेज : कंपनी को 32.5 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 33.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
सुप्रीम इन्फ्रा : सुप्रीम इन्फ्रा को 1.1 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 43.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
अशोक बिल्डकॉन : कंपनी के तिमाही लाभ में 44.7% की बढ़त और आमदनी में 5.3% की गिरावट आयी है।
बीजीआर एनर्जी : कंपनी का तिमाही लाभ 37.5% की बढ़त के साथ 11 करोड़ रुपये रहा।
पार्श्वनाथ डेवलपर्स : पार्श्वनाथ डेवलपर्स का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 12.3 करोड़ रुपये से घट कर 6.2 करोड़ रुपये रह गया।
जीई पावर : जीई पावर का तिमाही लाभ 48 करोड़ रुपये से बढ़ कर 97.1 करोड़ रुपये हो गया।
पीऐंडजी हेल्थ : कंपनी के तिमाही लाभ में 50% और आमदनी में 12.5% की बढ़त हुई है।
केईसी इंटरनेशनल : कंपनी को 840 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
सीमेंस : कंपनी वैश्विक पवन ऊर्जा कारोबार की हिस्सेदारी बेचने पर आज विचार करेगी।
पीएनबी : बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक ऑफ बड़ौदा : बैंक ने 1000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किये हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)