डीएलएफ (DLF) के शेयर में जोरदार उछाल

आज डीएलएफ (DLF) के शेयर भाव में 11% से अधिक वृद्धि दिख रही है।

जबकि इससे पहले शनिवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये, जो अच्छे नहीं रहे। डीएलएफ के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 58.4% की गिरावट आयी। कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ साल दर साल आधार पर 261.8 करोड़ रुपये से घट कर 109 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर कंपनी का राजस्व 1,867.5 करोड़ रुपये से 9.7% बढ़ कर 2,047.7 करोड़ रुपये, एबिटा 744.8 करोड़ रुपये की तुलना में 21.3% बढ़ कर 903.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 39.9% की तुलना में 44.1% रहा। उधर बीएसई में डीएलएफ का शेयर 155.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 160.00 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब 12 बजे यह 18.25 रुपये या 11.74% की मजबूती के साथ 173.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)