शुक्रवार को होगी रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) सूचीबद्ध

रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) शुक्रवार 22 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होगी।

रिलायंस कैपिटल ने अपने होम फाइनेंस व्यापार को अलग करके रिलायंस होम फाइनेंस नाम से कंपनी स्थापित की, जिसके पास 30 जून को 13,002 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ थीं। कंपनी ने 2020 तक अपनी संपत्तियों को 50,000 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य बनाया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसकी आय 58% वृद्धि के साथ 374 करोड़ रुपये और व्यय 2,655 करोड़ रुपये के रहे। इसके अलावा समान तिथि पर रिलायंस बोम फाइनेंस का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 0.8% का रहा था। रिलायंस कैपिटल के शेयरधारकों को इसके प्रत्येक शेयर के बदले रिलायंस होम फाइनेंस में एक शेयर मिलेगा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल के पास रिलायंस होम फाइनेंस की 51% हिस्सेदारी रह जायेगी। उधर बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर बुधवार के 745.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 740.50 रुपये पर खुला है। सुबह 9.37 बजे यह 1.50% गिरने के बाद 734.20 रुपये पर है। (21 सितंबर 2017)