डेन नेटवर्क्स (Den Networks) करेगी नयी सहायक कंपनी स्थापित

भारत की सबसे बड़ी केबल टीवी सेवा प्रदाता कंपनी डेन नेटवर्क्स (Den Networks) को राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को अपने ब्रॉडबैंड/इंटरनेट सेवा प्रदाता व्यापार को अलग करके स्काईनेट केबल नेटवर्क नाम से नयी सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए एनसीएलटी ने हरी झंडी दिखायी है। इसके बाद बीएसई में डेन नेटवर्क्स का शेयर बुधवार के 92.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 95.70 रुपये पर खुला। सुबह करीब 11 बजे यह 1.15 रुपये या 1.24% की बढ़त के साथ 94.00 रुपये पर चल रहा है। (21 सितंबर 2017)