शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : जिंदल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस कैपिटल और इंडियन बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जिंदल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस कैपिटल और इंडियन बैंक शामिल हैं।

जिंदल स्टील - एमडी और ग्रुप सीईओ रवि उप्पल सितंबर को रिटायर होंगे।
अपोलो हॉस्पिटल्स - कंपनी को 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस होम फाइनेंस आज सूचीबद्ध होगी।
केएनआर कंस्ट्रक्शन - कंपनी को 884 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
तारा ज्वेल्स - कंपनी प्रमोटरों तथा गैर-प्रमोटरों को शेयर जारी नहीं करेगी।
एसपीएमएल इन्फ्रा - 26 सितंबर को परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
ए2जेड इन्फ्रा - एक बार निपटान के रूप में कंपनी अपने लेनदारों को 8 करोड़ शेयर जारी करेगी।
इंडियन बैंक - बोर्ड द्वारा मंजूर 5,000 करोड़ रुपये के विकल्प में से बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाये। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)