एनबीसीसी (NBCC) की आमदनी और मुनाफे में गिरावट

साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।

2017 की समान अवधि में एनबीसीसी का मुनाफा 16.62 करोड़ रुपये से 9.7% गिर कर 150.41 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 2,634.50 करोड़ रुपये से 3.4% घट कर 2,545.82 करोड़ रुपये रह गयी। कमजोर नतीजों में इसका एबिटा 9% की गिरावट के साथ 191.52 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 47 आधार अंक घट कर 7.5% रह गया। इस दौरान एनबीसीसी के व्यय 2,432.61 करोड़ रुपये से घट कर 2,364.33 करोड़ रुपये के रह गये।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 3.10 रुपये या 3.28% की मजबूती के साथ 97.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 145.88 रुपये और निचला स्तर 88.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)