दोगुने से अधिक रहा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मुनाफे में 107.82% की वृद्धि दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 588 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,222 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में टेक महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 7,495 करोड़ रुपये से 7.5% की बढ़त के साथ 8,054 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर 11.7% की बढ़त के साथ 1,411.90 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 120 आधार अंक बढ़ कर 17.5% हो गया।
टेक महिंद्रा के वार्षिक नतीजे देखें तो सालाना आधार पर इसकी आमदनी 5.6% अधिक 30,773 करोड़ रुपये, मुनाफा 35.1% बढ़ कर 3,800 करोड़ रुपये, एबिटा 12.6% की वृद्धि के साथ 4,710 करोड़ रुपये और मार्जिन 90 आधार अंकों की बढ़त के साथ 15.3% रहे।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 7.90 रुपये या 1.11% की कमजोरी के साथ 702.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 729.00 रुपये और न्यूनतम भाव 357.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)