कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के मुनाफे में 17% बढ़त दर्ज

वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के मुनाफे में 17% वृद्धि दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 90 करोड़ रुपये से बढ़ कर 105 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की आमदनी 1,523 करोड़ रुपये से 27% की बढ़त के साथ 1,931 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वार्षिक आधार पर ही कंपनी का एबिटा 157.3 करोड़ रुपये से 33% की बढ़त के साथ 209.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 10.3% से 50 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 10.8% रहा।
कल्पतरु पावर की एक सहायक सूचीबद्ध कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स ने भी तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी की कुल आमदनी 690.4 करोड़ रुपये से 5% अधिक 723 करोड़ रुपये औऱ शुद्ध लाभ 16.3 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुने से अधिक 34.3 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 10.35 रुपये या 2.31% की तेजी के साथ 458.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 535.95 रुपये और न्यूनतम भाव 322.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)