नाल्को (Nalco) और हिंदुस्तान कॉपर (Hidnustan Copper) इसलिए मिलायेंगी हाथ

खबरों के अनुसार पीएसयू कंपनियाँ नाल्को (Nalco) और हिंदुस्तान कॉपर (Hidnustan Copper) मिल कर एक संयुक्त उद्यम की स्थापना करेंगी।

खबर है कि दोनों सरकारी कंपनियाँ मिल कर संयुक्त उद्यम के माध्यम से लिथियम खदानों की खरीदारी करेंगी। हालाँकि अभी किसी कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है।
उधर बीएसई में इस खबर का कोई प्रभाव इनके शेयर पर पड़ता नहीं दिख रहा है। नाल्को का शेयर 65.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 65.70 रुपये पर खुला। 65.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद साढ़े 10 बजे के करीब यह 0.20 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 65.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं हिंदुस्तान कॉपर 67.95 रुपये की तुलना में 68.00 रुपये पर शुरुआत के बाद 0.50 रुपये या 0.74% की गिरावट के साथ 67.45 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)