गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को आरबीआई की मंजूरी

आरबीआई (RBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के गैर-कार्यकारी (अंशकालिक) अध्यक्ष के रूप में गिरीश चंद्र चतुर्वेदी (Girish Chandra Chaturvedi) की नियुक्ति पर मुहर लगा दी।

गिरीश बैंक में यह पद 30 जून तक संभालेंगे। आईसीआईसीआई बैंक ने पूर्व पेट्रोलियम सचिव गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में 29 जून को ही हरी झंडी दिखा दी थी।
गौरतलब है कि इस समय आईसीआईसीआई बैंक हितों के टकराव के कारण कई नियमक एजेंसियों की जाँच के दायरे में है, जिसमें इसकी सीईओ चंदा कोचर का नाम भी सामने आया है।
दूसरी तरफ आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में बैंक का शेयर 266.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 266.75 रुपये पर खुला। 261.30 रुपये का निचला स्तर छू कर करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 2.35 रुपये या 0.88% की कमजोरी के साथ 263.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)