आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) का मुनाफा 2.42% घट गया।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 80.70 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 78.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,717.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.6% की बढ़त के साथ 3,031.26 करोड़ रुपये रही। साथ ही गोदरेज इंडस्ट्रीज का एबिटा 9.7% घट कर 199.58 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 170 आधार अंक गिर कर 6.6% रह गया।
वर्ष दर वर्ष आधार पर ही गोदरेज इंडस्ट्रीज की रसायन आमदनी 3.5% की गिरावट के साथ 383 करोड़ रुपये और नेचर्स बास्केट (ऑनलाइन सुपरमार्केट) 11.5% की बढ़ोतरी के साथ 80 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 616.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 615.80 रुपये पर खुला। 2 बजे तक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कमजोर नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज में तेज गिरावट आयी और यह 593.20 रुपये तक फिसला। अंत में यह 18.70 रुपये या 3.03% की गिरावट के साथ 597.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)