शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस (TCS) को मिला 500 करोड़ रुपये का ठेका

खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को संचार मीडिया और सूचना कंपनी थॉमसन रॉयटर्स (Thomson Reuters) से 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इस ठेके में इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सेवाओं और ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट का काम शामिल है। खबर है कि इस ठेके के लिए विप्रो (Wipro) और आईबीएम ने एम्फैसिस (MPhasis) के साथ मिल कर मजबूत दावेदारी पेश की थी।
गौरतलब है कि थॉमसन रॉयटर्स सालाना करीब 3,600 करोड़ रुपये आईटी आउटसोर्सिंग सेवाओं पर खर्च करती है। थॉमसन रॉयटर्स के मुख्य आईटी साझेदारों में टीसीएस, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और एसएपी शामिल हैं।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,063.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 2,070.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में टीसीएस में गिरावट आयी, जबकि साढ़े 11 बजे के करीब यह दोबारा हरे निशान में आ सका। मगर इसके बाद भी टीसीएस के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच 1.30 बजे के आस-पास टीसीएस के शेयरों में 2.30 रुपये या 0.11% की हल्की गिरावट के साथ 2,061.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"