ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) पेश करेगा ऐक्सिस निफ्टी 100 इंडेक्स फंड

ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक नया फंड, ऐक्सिस निफ्टी 100 इंडेक्स फंड (Axis Nifty 100 Index Fund), शुरू करने जा रहा है।

ऐक्सिस निफ्टी 100 इंडेक्स फंड, जो कि एक ओपन एंडेड योजना है, का एनएफओ (NFO) 27 सितंबर को खुल कर 11 अक्टूबर को बंद होगा। इस योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये और एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
ऐक्सिस निफ्टी 100 इंडेक्स फंड में निवेशक एकमुश्त (Lumpsum) निवेश के अलावा एसआईपी (SIP), एसटीपी और फ्लेक्स एसआईपी/एसटीपी के जरिये निवेश कर सकते हैं।
जानकारों के मुताबिक इंडेक्स फंड वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय फंड होते हैं और हाल के वर्षों में घरेलू निवेशकों का रुझान भी इन फंडों की तरफ बढ़ा है। ये फंड बाजार के किसी विशेष हिस्से में भाग लेने के लिए निवेशकों के लिए कम लागत वाला विकल्प होते है।
फंड का बेंचमार्क निफ्टी 100 (Nifty 100) इंडेक्स होगा, जिसमें 16 उद्योगों में फैली लार्ज कैप कंपनियाँ शामिल हैं। संपत्ति आवंटन पर गौर करें तो निवेशकों से जुटायी जानी वाली पूँजी में से 95-100% पूँजी निफ्टी 100 के शेयरों में निवेश की जायेगी, जबकि 0-5% तक पूँजी ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में निवेश की जा सकती है। योजना में कोई निकासी शुल्क नहीं है। मगर निवेश के 7 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1% निकासी शुल्क लगेगा। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)