इडेलवाइज म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने माँगी सेबी (SEBI) की मंजूरी

इडेलवाइज म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने अपनी नयी योजना इडेलवाइज स्मॉल कैप फंड (Edelweiss Small Cap Fund) शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी माँगी है।

यह एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना होगी, जिसमें 65% निवेश स्मॉल-कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों और बाकी 35% स्मॉल कैप के अलावा अन्य कंपनियों में किया जायेगा। इस फंड में ऋण तथा मुद्रा बाजार में भी 35% तक संपत्तियों के निवेश का प्रावधान है।
इडेलवाइज स्मॉल कैप फंड में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान होंगे। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। इसमें 365 दिनों के भीतर निवेश निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। वहीं इस फंड का प्रदर्शन मानदंड निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआर इंडेक्स होगा। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)