तो एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने इन दो कंपनियों में बढ़ायी हिस्सेदारी

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने 14,44,342 शेयर खरीदे हैं।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने देश की सबसे बड़ी तिपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक अतुल ऑटो (Atul Auto) के 452,563 खरीद कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.06% से बढ़ा कर 7.12% और एसकेएफ इंडिया (SKF India) के 9,91,779 शेयर खरीद कर 5.14% से 7.21% कर ली। बता दें कि सोमवार को एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में इन दोनों कंपनियों के शेयर खरीदे।

इस खबर का अतुल ऑटो और एसकेएफ इंडिया के शेयर भाव पर आज सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में 410.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले अतुल ऑटो का शेयर मजबूती के साथ 420.50 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 4.50 रुपये या 1.10% की तेजी के साथ 414.75 रुपये पर लेन-देन जारी है। वहीं एसकेएफ इंडिया का शेयर 11.70 रुपये या 0.63% की मजबूती के साथ 1,880.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)