एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने किया निकासी शुल्क में संशोधन

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एचडीएफसी इनकम फंड (HDFC Income Fund) के निकासी शुल्क (Exit Load) में बदलाव किया है।

निवेशकों को नये शुल्कों में इकाइयों के आवंटन की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवंटित इकाइयों के रिडम्प्शन या इससे बाहर निकलने पर 0.25% का भुगतान करना होगा, जो अभी तक शून्य था। इस फंड में नया शुल्क 16 फरवरी से प्रभाव में आ चुका है। ओपन एंडेड इनकम स्कीम वाले इस फंड में नये निवेशक न्यूनतम 5,000 रुपये और मौजूदा निवेशक न्यूनतम 1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)