एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) बंद करेगा एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड में आवेदन

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) अपने एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड (HDFC Long Term Advantage Fund) में 16 मई से आवेदन और व्यवस्थित निवेश बंद करेगा।

म्यूचुअल फंड ने यह फैसला बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा 06 अक्टूबर को जारी किये गये नये दिशानिर्देशों के तहत लिया है। सेबी के नये निर्देशों के तहत सभी म्यूचुअल फंडों को निवेश में आसानी के लिए अपनी सभी मौजूदा और भविष्य की योजनाओं को 5 व्यापक श्रेणियों और 36 उप-श्रेणियों में फिर से वर्गीकृत करना है।
परिणामस्वरूप, एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड को एक ओपन-एंडेड संबंधित बचत योजना के रूप में वर्गीकृत किया जायेगा, जिसमें कर लाभ और 3 वर्ष की लॉक-इन अवधि रहेगी। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने साथ ही इस योजना का प्रबंधन अगले तीन और वर्षों तक करने की जानकारी भी दी है। इसके बाद, इस योजना का विलय फंड हाउस की किसी मौजूदा ओपन-एंडेड इक्विटी योजना में कर दिया जायेगा। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)