एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) को सेबी (SEBI) ने दिखायी आईपीओ (IPO) के लिए हरी झंडी

देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड फर्म एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने सेबी के पास मार्च में आवेदन किया था, जबकि इसे बाजार नियामक से 22 जून को ऑब्जर्वेशंस (Observations) मिले हैं, जो कि आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने वाली कंपनी के लिए जरूरी है। बता दें कि एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट्स (Standard Life Investments) का संयुक्त उद्यम है।
आईपीओ के लिए जमा किये ड्राफ्ट कागजात के अनुसार इश्यू में 2.54 करोड़ शेयर तक जारी किये जायेंगे, जिसमें ऑफर फोर सेल के माध्यम से एचडीएफसी 85.92 लाख शेयर और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट्स 1.68 करोड़ शेयर बेचेगी। इससे पहले "पूर्व में नियमों के उल्लंघन" के कारण सेबी ने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के आईपीओ को कुछ समय के लिए रोक दिया था। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)