एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने टीवी टुडे में बढ़ायी हिस्सेदारी

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने मीडिया कंपनी टीवी टुडे (TV Today) में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

खबरों के अनुसार फंड हाउस ने खुले बाजार सौदे के जरिये गुरुवार 12 सितंबर को हिंदी-अंग्रेजी न्यूज चैनल नेटवर्क की 2.1% हिस्सेदारी की खरीदारी की। इससे फंड हाउस की टीवी टुडे में शेयरधारिता 7.16% से बढ़ कर 9.26% हो गयी है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाये जाने की खबर का टीवी टुडे के शेयर भाव पर आज अच्छा असर पड़ा है। सोमवार को बीएसई में टीवी टुडे का शेयर 297.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 298.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 306.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12.50 बजे टीवी टुडे के शेयरों में 6.50 रुपये या 2.18% की मजबूती के साथ 304.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,814.29 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 435.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 237.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)