आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का नया एनएफओ (NFO)

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुयल फंड ने कैपिटल प्रोटेक्शन फंड VIII – प्लान C नाम की एक नयी योजना की शुरुआत की है। इसकी अवधि 1101 दिनों की होगी। यह एक नियत अवधि (क्लोज एंडेड) वाली कैपिटल प्रोटेक्शन ओरिएंटेज स्कीम है। इन योजनाओं में निवेश का मुख्य उद्देश्य सबसे ऊँची रेटिंग वाली ऋण प्रतिभूतियों एवं मुद्रा बाजार के साधनों में पोर्टफोलिओ के एक हिस्से का निवेश करके पूँजी सुरक्षा की तलाश करना है।
इस फंड ऑफर के लिए आवेदन 2 जून से 16 जून के बीच किये जा सकते हैं। इस स्कीम के लिए नये फंड ऑफर की दर 10 रुपये प्रति यूनिट है। इस स्कीम में संचयी (क्युमुलेटिव) और लाभांश (डिविडेंड) के विकल्पों के साथ-साथ प्रत्यक्ष या डायरेक्ट और नियमित या रेगुलर प्लान की भी सुविधा है। इसमें न्यूनतम आवेदन राशि 5000 रुपये और उससे ऊपर 10 रुपये के गुणक (मल्टीपल) में है।

यह स्कीम अपनी संपत्तियों का 70-100% हिस्सा कम से मध्यम जोखिम स्तर वाली ऋण प्रतिभूतियों एवं मुद्रा बाजार के साधनों में और 30% तक को मध्यम से उच्च जोखिम स्तर पर इक्विटी और इक्विटी संबंधी प्रतिभूतियों में आवंटित करेगी। यह स्कीम एऩएससी में सूचीबद्ध (लिस्टेड) होने के लिए प्रस्तावित है। (शेयर मंथन, 09 जून 2015)