आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential MF) ने पेश की नयी योजना

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीपल यील्ड फंड सीरीज 10-प्लान ई की शुरुआत की है।

यह एक नियत अवधि (क्लोज ऐंडड) इन्कम की योजना है। इस योजना में कोई एंट्री या एक्जिट लोड लागू नहीं होगा। इस योजना के प्रदर्शन के लिए क्रिसिल कम्पोजिट बॉण्ड फंड सूचकांक (80%) और निफ्टी 50 (20%) सूचकांक को मानक बनाया गया है। इस योजना के एनएफओ में आवेदन 4 अप्रैल 2016 तक किया जा सकता है।

इस एनएफओ में आवेदन के लिए न्यूनतम राशि 5000 रुपये है। इस योजना का पहला उद्देश्य फिक्स्ड इन्कम प्रतिभूतियों / ऋण उपकरणों में निवेश के माध्यम से आय उत्पन्न करना है। इस योजना का उद्देश्य माध्यमिक इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों में योजना की संपत्ति के एक हिस्से का निवेश करके दीर्घकालिक पूँजी वृद्धि उत्पन्न करना है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2016)