मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने शुरू की नयी योजना

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने एक नयी योजना, मोतीलाल ओसवाल लार्ड ऐंड मिड कैप फंड (Motilal Oswal Large and Midcap Fund), शुरू की है।

नयी योजना का एनएफओ (NFO) 27 सितंबर को खुल चुका है और यह 11 अक्टूबर को बंद होगा।
मोतीलाल ओसवाल लार्ड ऐंड मिड कैप फंड का बेंचमार्क सूचकांक बीएसई 200 टीआरआई (BSE 200 TRI) को बनाया गया है। फंड का उद्देश्य मुख्य रूप से लार्ज और मिड कैप शेयरों में निवेश करके लंबी अवधि में पूँजी बढ़ाना है।
मोतीलाल ओसवाल लार्ड ऐंड मिड कैप फंड का पोर्टफोलियो 20-25 शेयरों का होगा। फंड में लार्ज और मिड कैप शेयरों में 50-50% पूँजी का निवेश किया जायेगा। फंड हाउस के अनुसार चक्रीय कंपनियों के बजाय उन कंपनियों में निवेश पर ध्यान केंद्रित दिया जायेगा, जो लंबी अवधि में स्थिर दर पर आमदनी अर्जित कर सकें।
इसके अलावा फंड हाउस लंबी अवधि के लिए गुणवत्ता स्टॉक रखने के इरादे से 'बाय राइट सिट टाइट' नीति का पालन करेगा, जिसके तहत अच्छे शेयरों में निवेश करके लंबी अवधि की प्रतीक्षा की जायेगी। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)