किन-किन कंपनियों में बढ़ायी रिलायंस निप्पॉन एएमसी ने शेयरधारिता

रिलायंस निप्पॉन एएमसी ने अपने इक्विटी पोर्टफोलियों में अगस्त 2018 के दौरान विभिन्न कंपनियों के शेयरों का हिस्सा बढ़ाया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड कंपनी के पास जुलाई 2018 के आँकड़ों के अनुसार एनआईआईटी टेक के 0.5 लाख शेयर थे, जो अगस्त 2018 के आँकड़ों में 718% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 3.8 लाख हो गये। यानी अगस्त में रिलायंस निप्पॉन एएमसी ने एनआईआईटी के 3.3 लाख शेयरों की खरीदारी की।
इसी प्रकार रिलायंस निप्पॉन एएमसी ने अगस्त में जिन कंपनियों के शेयर खरीदे हैं, उनमें श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एमआरएफ, अदाणी पोर्ट्स, सन टीवी और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं। इसके अलावा एसबीआई, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी उन कंपनियों में शामिल हैं, जिनके शेयरों की संख्या में रिलायंस निप्पॉन एएमसी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)