टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने माँगी सेबी (SEBI) से मंजूरी

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी माँगी है।

टाटा म्यूचुअल फंड ने यह मंजूरी एक ओपन-एंडेड डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च करने के लिए माँगी है। नयी योजना, टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, में 65% इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और इक्विटी संबंधित उपकरणों निवेश किया जायेगा। जबकि शेष 35% ऋण, पैसा बाजार उपकरणों, प्रतिभूतिय ऋण और लिक्विड योजनाओं में लगाया जायेगा।
इस योजना में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लानों के साथ ही ग्रोथ और डिविडेंड दोनों विकल्प भी मौजूद हैं। इसमें निकासी भार आवंटन तिथि से 365 दिनों के भीतर इकाइयों के रिडम्प्शन पर 1% होगा। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)