टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने नया मल्टीकैप फंड पेश किया है, जिसमें 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
टाटा म्यूचुअल फंड की नयी योजना, टाटा मल्टीकैप फंड (Tata Multicap Fund), में लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किया जायेगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना है, जो सेक्टरों पर टॉप-डाउन आधार और कंपनियों पर बॉटम-अप आधार पर नजर रखेगी।
बाजार और अवसरों के लिहाज से टाटा मल्टीकैप फंड में निवेश के 'वैल्यू' और 'ग्रोथ' दोनों तरीके अपनाये जायेंगे। इस फंड का प्रबंधन सोनम उदासी करेंगी, जो टाटा इक्विटी पी/ई फंड, टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड और टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स फंड भी संभालती हैं। फंड में 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान वाले टाटा मल्टीकैप फंड में ग्रोथ और डिविडेंड दोनों ही विकल्प हैं। गौरतलब है इस योजना में 18 महीने या इससे पहले पैसा निकालने पर प्रयोज्य शुद्ध संपत्ति मूल्य पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इसका प्रदर्शन बेंचमार्क सूचकांक एसऐंडपी बीएसई 500 इंडेक्स टीआरआई (टोटल रिटर्न इंडेक्स) रहेगा। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)