21 मार्च तक खुलेगा यूटीआई (UTI) का एनएफओ (NFO)

21 दिसंबर 2017 से शुरू हुआ यूटीआई (UTI) म्यूचुअल फंड का नया एनएफओ (NFO) 21 मार्च 2018 तक खुला रहेगा।

यूटीआई लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड (UTI Long Term Advantage Fund) - सीरीज 7 - प्लैन (जी) में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है। यह एक इक्विटी फंड है, जिसका उद्देश्य आयकर लाभ के साथ मध्य से लंबी अवधि में पूँजी बढ़ाना है। यूटीआई का यह नया फंड क्लोड एंडेड है।
इस योजना में आवंटन तिथि से 3 साल बाद पैसा निकालने की सुविधा से नकदी (Liquidity) का लाभ भी मिलेगा। साथ ही इसमें पैसा लगाने और निकालने पर कोई शुल्क नहीं है। गौरतलब है कि सचिन त्रिवेदी (Sachin Trivedi) इस योजना के फंड मैनेजर हैं, जो यूटीआई एमएसी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इक्विटी के रिसर्च तथा फंड प्रबंधन प्रमुख हैं। सचिन के पास रिसर्च और पोर्टपोलियो प्रबंधन में 16 वर्षों का अनुभव है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)