ओएनजीसी (ONGC) और सीमेंस (Siemens) खरीदें: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities)

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने ओएनजीसी (ONGC) और सीमेंस (Siemens) खरीदने की सलाह दी है।
ओएनजीसी का शेयर पिछले 10 हफ्तों से 265 से 300 के कड़े दायरे में जमने की कोशिश (कंसोलिडेट) कर रहा है, जो इस शेयर को जमा किये जाने का संकेत है। अगर ऑप्शन गतिविधियों पर नजर डालें तो 300 कॉल पर काफी अधिक खुले सौदे हैं। भारी मात्रा में बेचे गये 300 कॉल के बिकवाली सौदे कटने (शॉर्ट कवरिंग) के संकेत दिखने लगे हैं। ऐसे में कारोबारी इस शेयर को 286-291 के दायरे में खरीद सकते हैं। फर्म के अनुसार आने वाले दिनों में इस शेयर के ऊपर की ओर 335 रुपये तक जाने की उम्मीद है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 265 का रखें। 
अपनी ताजा रिपोर्ट में फर्म ने सीमेंस को खरीदने की भी सलाह दी है। फर्म के अनुसार पिछले चार हफ्तों के दौरान यह शेयर 550 के ऊपर बने रहने में सफल रहा है। ऑप्शन गतिविधियों पर नजर डालने से पता चलता है कि 6 नवंबर से 21 नवंबर के दौरान शेयर में काफी बिकवाली सौदे हुए है। फर्म के अनुसार, शेयर के 625-630 के स्तर के ऊपर जाने की स्थिति में इसमें आक्रामक तौर पर बिकवाली सौदे कट सकते हैं। ऐसे में यह शेयर 700-720 की ओर बढ़ सकता है। फर्म के अनुसार, कारोबारी 700 रुपये के लक्ष्य के साथ 599-609 के दायरे में इसकी खरीद कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 559 का रखें। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)