निफ्टी, टाटा स्टील, एलऐंडटी फाइनेंस खरीदें और अपोलो हॉस्पिटल्स बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirect

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज बुधवार को अगस्त सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel), एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) को खरीदने और अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में निफ्टी अगस्त फ्यूचर को 9775-9785 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 9835.00 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 9755.00 बताया गया है।

साथ ही इसने टाटा स्टील अगस्त फ्यूचर को 623.00-624.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 629.80/636.20 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 617.10 पर बताया गया है।

एलऐंडटी फाइनेंस अगस्त फ्यूचर को 172.00-172.50 रुपये के बीच खरीदने के लिए कहा गया है। इसका लक्ष्य 173.90/175.70 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 170.40 रुपये रखें।

अपोलो हॉस्पिटल्स अगस्त फ्यूचर को 1194.00-1198.00 रुपये के बीच बेचने के लिए कहा गया है। इसका लक्ष्य 1185.20/1174.10 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,207.20 रुपये रखें।

ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)