म्यूचुअल फंड प्रकटीकरण मामले में भारत को 'टॉप ग्रेड'

मॉर्निंगस्टार की पाँचवीं ग्लोबल फंड इन्वेस्टर एक्सपीरियंस (जीएफईई) में म्यूचुअल फंड प्रकटीकरण मामले (डिस्क्लोजर प्रेक्टिसेज) में भारत को टॉप ग्रेड दी गयी है।

भारत के अलावा केवल अमेरिका ऐसा दूसरा देश है, जिसने इस मामले में टॉप ग्रेड हासिल की है। मॉर्निंगस्टार अमेरिका के शिकागो में स्थित एक निवेश रिसर्च और निवेश प्रबंधन फर्म है। मॉर्निंगस्टार ने अपनी द्विवर्षीय रिपोर्ट में 25 देशों में म्यूचुअल फंड निवेशकों के अनुभव पर अध्ययन किया, जिनमें उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका शामिल हैं। इस रिपोर्ट को मॉर्निंग स्टार इन्वेस्टमेंट कॉफ्रेंस 2017 में रिसर्च फर्म के एशिया-प्रशांत में रिसर्च स्ट्रैटेजी के प्रबंध निदेशक एंथोनी सेरहान ने पेश किया। रिपोर्ट के मुताबिक मासिक प्रकटीकरण की आवश्यकता के साथ पोर्टफोलियो होल्डिंग्स की भारत में पारदर्शिता किसी भी बाजार में सर्वश्रेष्ठ बनी हुई है और उन पोर्टफोलियो को आमतौर पर 10 दिनों के बाद जारी किया जाता है।
दूसरी ओर भारत को विनियमन तथा कराधान (Taxation) और बिक्री कार्यप्रणाली को औसत ग्रेड मिला है। वहीं शुल्क और व्यय में भारत को औसत से नीचे (Below Average) रखा गया है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)