वित्त वर्ष 2017-18 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े 32 लाख नये निवेशक

वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 32 लाख नये निवेशक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जुड़े।

खबरों के अनुसार भारत में सभी म्यूचुअल फंडों की संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के औद्योगिक संगठन, भारतीय म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (Association of Mutual Funds) या एम्फी ने यह जानकारी सार्वजनिक की है। इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के निर्देशों के तहत म्यूचुअल फंड सही है (Mutual Fund SahI Hai) अभियान के जरिये म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री द्वारा कई अनुकूल कदम उठाये गये। साथ ही अनुकूल बाजार स्थिति और वितरण समुदाय के समर्थन से म्यूचुअल फंड सही है अभियान को पहले ही वर्ष में काफी कामयाबी मिली।
म्यूचुअल फंड सही है अभियान की शुरुआत 15 मार्च 2017 को की गयी थी, जिसका लक्ष्य निवेशकों को म्यूचुअल फंड के बारे में जागरूक करने के साथ ही इससे जुड़े मिथों को समाप्त करना था। परिणामस्वरूप 31 मार्च 2017 से 28 फरवरी 2018 तक पूरी इंडस्ट्री की एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 25% बढ़त के साथ 4.25 लाख करोड़ रुपये और खुदरा एयूएम 38% के इजाफे के साथ 3.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। समान अवधि में फोलियो और एसआईपी खातों की कुल संख्या क्रमश: 26% बढ़ कर 1.05 करोड़ और 52% बढ़त के साथ 70 लाख पहुँच गयी।
गौरतलब है कि एम्फी जल्दी ही मीडिया अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगा, जिसमें म्यूचुअल फंड सही है के बैनर तले ही निवेशकों से म्यूचुअल फंड में निवेश की बारीकियों पर बात की जायेगी। साथ ही उन्हें लंबी अवधि में निवेश के लाभ भी बताये जायेंगे, वो भी खास बाजार के अस्थिर होने की स्थिति में। इस अभियान के हिस्से के रूप में एम्फी की माइक्रोसाइट www.mutualfundssahi.com पर निवेशक हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ अपने नजदीकी म्यूचुअल फंड दफ्तर और म्यूचुअल फंड वितरक का भी पता कर सकते हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)