म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने में मुम्बई सबसे आगे

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के मामले में मुम्बई सबसे आगे रहा।

इस दौरान म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में मुम्बई का करीब एक-तिहाई योगदान रहा। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्रीज (ऐम्फी) के आँकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल 23,05,000 करोड़ रुपये की एयूएम (जनवरी-मार्च तिमाही के लिए औसत) में से मुम्बई के निवेशकों की करीब 32.55% भागीदारी रही। यानी मार्च 2018 तक म्यूचुअल फंड में मुम्बई निवेशकों द्वारा 7,68,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।
अन्य शहरों में से दिल्ली 15.92% के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा बेंगलुरु 6.40%, कोलकाता 4.28%, पुणे 4.22% और चेन्नई 3.46%, अहमदाबाद 3.20% और हैदराबाद के निवेशकों की हिस्सेदारी 2.12% रही। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)