एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने फेसबुक मैसेंजर पर शुरू की म्यूचुअल फंड लेन-देन सेवा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) एशिया प्रशांत क्षेत्र में फेसबुक मैसेंजर (Facebook Massenger) पर म्यूचुअल फंड लेन-देन सेवा शुरू करने वाली पहली ब्रोकिंग फर्म बन गयी है।

प्रमुख भारतीय ब्रोकिंग फर्म ने यह पहल अपने वर्चुअल सहायक प्लेटफॉर्म 'आर्य' (Arya) के जरिये शुरू की है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जरूरी जानकारी और उचित डिजिटल सॉल्युशंस तैयार कर उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए 'द पेस ऑफ इनोवेशन' नाम से एक थीम शुरू की है। फेसबुक मैसेंजर पर म्यूचुअल फंड लेन-देन शुरू करना इसी कड़ी का हिस्सा है।
म्यूचुअल फंड निवेश के अलावा ब्रोकिंग फर्म की नयी सेवा के जरिये उपभोक्ता कुल पोर्टफोलियो होल्डिंग की तेजी से समीक्षा भी कर सकेंगे। साथ ही उपभोक्ताओं को शेयरों से संबंधित ताजा जानकारी और खाता खोलने की सुविधा मिलेगी।
इसके लिए उपभोक्ताओं को फेसबुक मैसेंजर पर एचडीएफसीएसईसी.आर्य (hdfcsec.Arya) सर्च करना होगा, जिसके बाद ट्रेडिंग अकाउंट खोला जा सकता है। खाता बनने पर लॉग-इन के बाद उपभोक्ता निवेश (एसआईपी/एकमुश्त) और रि़डम्पशन (आंशिक/पूरा) सहित म्यूचुअल फंड लेन-देन कर सकेंगे। रिसर्च सुझावों और शेयरों से संबंधित जानकारी के लिए लॉग-इन की जरूरत नहीं होगी। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)