आईआईएफएल म्यूचुअल फंड (IIFL Mutual Fund) ने बढ़ाया इक्विटी फंड में निकासी शुल्क

आईआईएफएल म्यूचुअल फंड (IIFL Mutual Fund) ने आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड (IIFL Focused Equity Fund) में निकासी शुल्क बढ़ा कर 4% कर दिया है।

किसी निवेशक द्वारा आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड में 91 दिनों से पहले अपनी पूँजी निकालने पर 4% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। माना जा रहा है कि म्यूचुअल फंड उद्योग के जानकार आईआईएफएल म्यूचुअल फंड के इस फैसले से काफी हैरान हैं, क्योंकि आम तौर पर म्यूचुअल फंड योजनाओं में एक साल से पहले पूँजी निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जाता है।
जानकारों का मानना है कि आईआईएफएल म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी एसेट प्रबंधन कंपनी के आईपीओ में एंकर निवेशक श्रेणी में 1.73 लाख शेयर का भारी आवंटन मिलने के कारण यह फैसला लिया है। आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड में बढ़ा हुआ निकासी शुल्क 2 अगस्त से प्रभाव में आ चुका है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)