टेक्नो इलेक्ट्रिक ऐंड इंजीनियरिंग (Techno Electric & Engineering) को 357.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने टेक्नो इलेक्ट्रिक ऐंड इंजीनियरिंग (Techno Electric & Engineering) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 357.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 17% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 22.32 रुपये होगी, जिस पर 16 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 357.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
टेक्नो इलेक्ट्रिक में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह भारत में निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में इंजीनियरिंग और निर्माण की उच्च स्तरीय सेवाएँ देने वाली कंपनी है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह भारत को तेज इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के नये युग में ले जाने में सक्षम है। कंपनी का शेयरपूँजी-ऋण अनुपात पूरी इंडस्ट्री की तुलना में कम है। सबस्टेशन ईपीसी कार्यों में अपनी मजबूत स्थिति और बड़ी एमएनसी कंपनियों से टक्कर लेने की क्षमता ने कंपनी को ठेके लेने और मुनाफे के साथ पूरा करने में सहायता की है। वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 45% की बढ़त के साथ 368 करोड़ रुपये रहा। ईपीसी से मिलने वाला राजस्व 202 करोड़ रुपये से 47% की बढ़त के साथ 297 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी क्षेत्र से मिलने वाला लाभ 33 करोड़ रुपये से बढ़ कर 45.88 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 44.5 करोड़ रुपये से 58% बढ़ कर 70 करोड़ रुपये हो गया।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि ईपीसी और विंड सेक्टर में मजबूत टेक्नो इलेक्ट्रॉनिक को 30 सितंबर 2016 तक 2,500 करोड़ रुपये के ठेके मिले थे। साथ ही यह नये ठेकों के लिए आवेदन कर रही है और इसी बुनियाद पर कंपनी को अपने ईपीसी व्यापार में 30% वृद्धि की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2016)