हल्की बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 29,336.57 अंक की बंदी के मुकाबले आज 22 अंकों की बढ़त के साथ 29,358.59 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब 9.50 बजे सेंसेक्स 20.20 या 0.07% की बढ़त के साथ 29356.77 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 16.10 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 9,119.60 पर है।
बाजार में बढ़त के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.61% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.53% और निफ्टी स्मॉल 100 0.85% की बढ़त के साथ चल रहे हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 2.69%, अदाणी पोर्ट्स में 1.73%, एचडीएफसी में 1.27%, एचडीएफसी बैंक में 0.95% और ओएनजीसी में 0.61% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 2.40%, ऐक्सिस बैंक में 1.63%, पावर ग्रिड में 0.62% और कोल इंडिया में भी 0.46% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 25 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 25 ही शेयरों में कमजोरी है और एक शेयर बिना गिरावट या मजबूती के चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)