बीएसई ने कमिंस इंडिया सहित चार कंपनियों को एसएलबी सेगमेंट में डाला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कमिंस इंडिया (Cummins India) सहित चार कंपनियों को ट्रेडिंग के लिए सिक्योरिटीज लेंडिंग ऐंड बॉरोइंग सेगमेंट (SLB segment) में डाल दिया है।

कमिंस इंडिया के अलावा जिन अन्य कंपनियों को इस श्रेणी में डाला गया है, वे हैं - पीसी ज्वेलर (PC Jeweller), केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज (Indo Count Industries)।
पिछले महीने ही बीएसई ने यह घोषित कर दिया था कि ये चार शेयर 4 मार्च से ट्रेडिंग के लिए एसएलबी श्रेणी में डाले जायेंगे। ध्यान रहे कि एसएलबी के तहत बिकवाली करने वाले कारोबारियों को डिलीवरी देने के लिए शेयरों को उधार लेने की अनुमति होती है।
बीएसई में आज के कारोबार में पीसी ज्वेलर का शेयर 2.5ज्ञ चढ़ कर 353.60 रुपये पर बंद हुआ, जबकि केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का शेयर 4.78% गिर कर 144.50 रुपये पर रहा। आज बीएसई में कमिंस इंडिया और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर कल के बंद भाव के मुकाबले तकरीबन सपाट बंद हुए। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2016)